Shri Mamraj Ramswaroop Agarwal

-: समाजिक गतिविधीयाँ :-

पारिवारिक निर्माण कार्य :-

♦ सेठ डालूराम बंशीधर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गुरारा (राजस्थान) - सन् 1928 से संचालित

♦ सेठ रामप्रताप रामस्वरूप - गुरारा (राजस्थान) में एलोपैथिक औषधालय भवन का निर्माण सन् 1956 में किया। तत्कालीन गृहमंत्री श्री रामकिशोर व्यास ने उद्धाटन किया। यहाँ आज भी मरीजों का निःशुल्क ईलाज होता है।

♦ सेठ रामप्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरारा (राजस्थान), - सन् 1967 से संचालित

♦ कस्तुरी देवी रामस्वरूप रामप्रताप राजकीय माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा (राजस्थान) का निर्माण सन् 1967 में सेठ रामस्वरूप अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। इसका उद्धाटन तात्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल जी सुखाडिया ने किया।

♦ सीकर में कल्याण आरोग्य सदन (टी.बी. अस्पताल) में 8 बेड़ का एक कमरा श्रीमती धापा देवी अग्रवाल के नाम से है। यह टी.बी. हॉस्पीटल एडं रिसर्च सेंटर सन् 1964 से स्थापित एवं कार्यरत है। इसका उद्धाटन तात्कालीन प्रधानमंत्री श्री लालबदादुर शास्त्री ने किया था। यहाँ पर आपके द्वारा आर्थिक सहयोग आज भी जारी है।

♦ हिन्दुस्तान चेम्बर चिकित्सालय, मुम्बई द्वारा संचालित "श्रीमती कस्तुरी देवी रामस्वरूप अग्रवाल" कन्सल्टिंग विभाग, जनरल फिजिशियन व चर्मरोग विभाग श्री मामराज अग्रवाल द्वारा ही प्रदत है। जिसका उद्धाटन महाराष्ट्र के तात्कालीन उपमुख्यंत्री श्री गोपीनाथ मुंड़े के कर कमलो से 4 मई 1995 को हुआ।

♦ महाराष्ट्र के दहीगाँव (अकोला) में सेठ डालूराम बाबा धर्मारथ दवाखाना निर्धन वर्ग की पुरी तन्मयता से निःशुल्क सेवा करीब 50 सालों से जारी है।

♦ दिल्ली हिन्दुस्तान फ्रंड मर्केन्टाइल एसोसियशन का मेन हॉल आपके पिता स्व. एश्री रामस्वरूप जी अग्रवाल के नाम पर है।

♦ राजस्थान के खाटू श्याम जी (हरियाणा वालो का) धर्मशाला बिल्डिंग के बाहर का बारामदा बनवाया।

♦ इलाहाबाद संगम पर सेठ श्री स्व. रामस्वरूप अग्रवाल के नाम से धर्मशाला का निर्माण।

♦ गंगोत्री यमनोत्री में सेठ स्व. श्री रामस्वरूप रामप्रताप के नाम से धर्मशाला का निर्माण।



व्यक्तिगत कार्य :-

♦ श्री मामराज अग्रवाल ने दादी स्व. श्रीमती धापा देवी के नाम से सीकर गढ़ के अंदर विश्रामगृह बनवाया।

♦ सीकर गढ़ के अस्पताल में एक जच्चाघर का निर्माण।

♦ सीकर में कल्याण आरोग्य सदन (टी.बी. अस्पताल) में 12 बेड़ आपके और आपके परिवार के है। जहाँ पर आपके द्वारा आर्थिक सहयोग आज भी जारी है।

♦ सीकर के गर्ल्स कॉलेज (1977 से) में आपका उल्लेखनीय आर्थिक अनुदान प्रदान किया। इस अवसर पर आय़ोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भी श्री मामराज अग्रवाल ने की जिसका उद्धाटन तात्कालीन मुख्यमंत्री श्री भैरोंसिंह शेखावत के कर कमलों द्वारा हुआ।

♦ राजस्थान के खाटू श्याम (हरियाणा वालो का) धर्मशाला में दो कमरों का अनुदान स्व. गंगादेवी मामराज अग्रवाल द्वारा किया गया।

♦ श्रीमती सावित्रीदेवी हरीराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल, कांदिवली (मुम्बई) (S.H.A. Internation School) में एक कमरा श्रीमती गंगा देवी मामराज रामस्वरूप अग्रवाल जी के नाम से बनवाया।

♦ अग्रोहा विकास ट्रस्ट, कांदिवली (मुम्बई) में एक कमरा श्री मामराज रामस्वरूप के नाम से बनवाया।

♦ सेठ पोखरमल जयनारायण रा. मा. विद्यालय, फतेहपुरा (राजस्थान) – सन् 1979-80 में निर्मित

♦ सेठ रामस्वरूप मामराज राजकीय प्रा.वि. सुखपुरा (राजस्थान) – सन् 1979-80 में निर्मित

♦ सुपरा में गाँववालों के लिए पेयजल आपुर्ति हेतु पानी की विशाल टंकी का निर्माण सन् 1985 में करवाया।

♦ त्रिवेणी-शाहपुरा (राजस्थान) के त्रिवेणीधाम में मंदिर के सामने गुरू श्री नारायणदास जी के आदेश से भजन के लिए एक विशाल हॉल बनवाया।

♦ गोकुल के वास – (गुरारा-फतेहपुरा, सीकर) में प्राथमिक विद्यालय में दो कमरों का निर्माण।

♦ जुगलपुरा-कामठ (राजस्थान) में चार कमरे तलावरी देवी के नाम से बनवाया।

♦ जुगलपुरा गाँव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्कूल भवन व खेल मैदान बनवाया।

♦ आनंद नगर सीकर में आपने एक मंदिर का निर्माण करवाया। इस मंदिर में आज भी लोग बड़े आस्था के साथ पूजा करने आते है।

♦ मुम्बई से सटे भिवंड़ी तालुका के आनगाँव में कसाईयों के गौवंश की रक्षा हेतु 12 एकड़ भूमि पर श्री गोपाल गौशाला की स्थापना की गई है। इस गोशाला की स्थापना हेतु आपने 2006-07 में 3 एकड़ भूमि दान में दी, जिससे इस गोशाला का निर्माण हो सका। आपके परिवार द्वारा गायों का गोदान भी किया गया। आज भी इस गौशाला में आपके द्वारा समय-समय पर पर्याप्त आर्थिक सहयोग जारी है।

♦ भारत-भारती सम्मेलन द्वारा श्री मामराजजी के सोजन्य से 4 लाख का हिन्दुस्तान चेम्बर के चिकित्सालय में सहायता फंड हेतु अनुदान दिया जिसके ब्याज से रोगियों को सहायता दी जाती है।



विविध कार्य :–

♦ गुरारा उदयपुर वाटी मार्ग पर शाकम्भरी धाम तीर्थस्थल पर पहाड़ियों को काटकर पत्थरों का रास्ता बनवाया। रास्ते में कई प्याऊ का निर्माण भी करवाया।

♦ गुरारा गाँव में सीमेंटेड़ रोड़ बनवाई।

♦ खण्डेला शहर के बस स्टॅण्ड पर रोडवेज का बुकिंग घर एवं सार्वजनिक प्याऊ का निर्माण करवाया जो आज भी नियमित रूप से चालु है।

♦ खण्डेला सीकर मार्ग पर नदी के उपर पक्का उच्च पुल बनाकर कई गाँवों को जोड़ा।

♦ सेवली व श्यामगढ़ गाँव में कमरों का निर्माण।

♦ त्रिवेणी महाराज के आदेश पर भगवानपुरा में बड़ा हॉल बनवाया।

♦ रेवासा गऊशाला में भारी आर्थिक सहयोग।

♦ उदयपुर वाटी खाटुश्याम के मार्ग में कई छोटे-बड़े नालों पर पक्के पुल बनवाये।

♦ गुरारा, सुखपुरा, सेवली आदि कई गाँवों में पीने के पानी के कुएँ बनवाये।

♦ प्राचीन मंदिरों, बावडियों एवं तलाबों के पुनरूद्धार में आर्थिक सहयोग।

♦ गंभीर बिमारियों से ग्रस्त गरीब मरीजो को आर्थिक सहयोग।

♦ विभिन्न स्कूलों में गरीब छात्र-छात्राओं को स्कूली युनिफॉर्म एवं कॉपी-पेन का वितरण

♦ विद्यालय में पानी की टंकी, शौचालय, कुकिंग गैस, टेलीविजन, कम्प्यूटर, खेल-सामग्री, पाठ्य-सामग्री, खेल-सामग्री व अन्य जरूरी समान आज भी उपलब्ध करवाते है।



Shri Mamraj Ramswaroop Agarwal


श्री मामराज जी अग्रवाल का विभिन्न संस्थाओं से जुड़ाव

ट्रस्टी :-
♦ कपड़ा कमेटी चिकित्सालय ट्रस्ट, मुम्बई

पूर्व ट्रस्टी :-
♦ मारवाड़ी कमर्शियल हायस्कूल एजुकेशन ट्रस्ट, मुम्बई

सदस्य :-
♦ हिन्दुस्तान चेम्बर चिकित्सालय, मुम्बई
♦ चेम्बर लवाद परिषद (हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मुम्बई)
♦ महाराष्ट्र गोपालन समिति, मुम्बई
♦ श्री कल्याण आरोग्य सदन, बजाज ग्राम, सांवली (सीकर)
♦ मारवाड़ी सम्मेलन, मुम्बई
♦ अग्रोहा विकास ट्रस्ट, मुम्बई
♦ केशव सृष्टि, भायंदर
♦ भारतीय गो-संरक्षक संविधान परिषद, वाडा (भिवंडी)
♦ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
♦ विश्व हिंदु परिषद
♦ भारतीय जनता पार्टी

पूर्व सदस्य :-
♦ चेम्बर कार्यसमिति (हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मुम्बई)
♦ चेम्बर टेक्सेशन कमेटी (हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मुम्बई)
♦ हिन्दुस्तान फ्रंड मर्केन्टाइल एसोसियशन, दिल्ली


Note: More Information To Be Contd.